लंबे समय तक ऐसे करे स्टोर कच्चे और पके आम

अगर आपके आम कच्चे हैं और आप इसको कुछ समय बाद इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इन्हें अंधेरे में रखें। आमों को पेपर में लपेट कर किसी गत्ते में रख सकते हैं। ध्यान रखें की उसमें रोशनी न पड़ें। इन आमों को पकने में 4-5 दिन का समय लग सकता है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
mango store

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गर्मियां(summer) लोगों को बदहाल तो कर देती हैं। इस मौसम में आने वाला आम(mango) का इंतजार हर कोई करता है। 

आइए जानते हैं इनको सही तरीके से स्टोर (store)करने के कुछ टिप्स जो आपकी मदद कर सकते हैं।  

ऐसे स्टोर करें कच्चे आम - अगर आपके आम कच्चे हैं और आप इसको कुछ समय बाद इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इन्हें अंधेरे में रखें। आमों को पेपर में लपेट कर किसी गत्ते में रख सकते हैं। ध्यान रखें की उसमें रोशनी न पड़ें। इन आमों को पकने में 4-5 दिन का समय लग सकता है। साथ ही बीच-बीच में इसको चेक भी करते रहें। 

ऐसे स्टोर करें पके हुए आम - अगर आपके आम पके हुए हैं और आप उनको ज्यादा दिनों तक चलाना चाहते हैं तो  फौरन फ्रिज में रख दें। ऐसा करने से ये आम लगभग 6-7 दिन आराम से चल जाएंगे।