New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/10/31/marriage-2025-10-31-16-12-15.jpg)
Ajab Gajab
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: उज्जैन की एक अधेड़ महिला ने अपने बेटे की शादी एक 50 साल के किसान की बेटी संग तय की थी, दोनों की सगाई और शादी तय कर दी गयी। इसी बीच समधी-समधन अक्सर बातचीत होती थी और दोनों को एक दुसरे से प्यार हो गया और बच्चों की सगाई से पहले ही लड़के की माँ और लड़की का किसान पिता घर से फरार हो गए। /anm-hindi/media/post_attachments/186dacf0-bb8.jpg)
मामला तब उजागर हुआ जब पुलिस ने लापता महिला को खोजना शुरू किया। महिला अपने होने वाले समधी के साथ मिली, इतना ही नहीं पुलिस के सामने दोनों एक साथ रहने पर अड़ गए। मामला सुर्खियों में बना हुआ है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)