New Update
/anm-hindi/media/media_files/ElTI4pVdl4f3gOVHDlZs.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बच्चे शरारती तो होते ही है ये हम सब को पता है। लेकिन बच्चो की कुछ हरकते ऐसी होती है जिन्हे देखने के बाद हम अपनी हसी को रोक नहीं पाते।
अब एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद आप भी सोच में पड़ जाएंगे। वो कहावत कहते है न खेत खाये गधा और मार खाये दूल्हा। इस वीडियो में आपको कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलेगा। अब इस वीडियो को देखने के बाद आप की भी हसी छूट जायगी। इस वीडियो में birthday boy के साथ एक ऐसा मजाक हो जाता है जिससे वो खुद सोच में पड़ जाता है और दूसरे को थप्पड़ जड़ देता है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)