New Update
/anm-hindi/media/media_files/OOkvaNiGRIYND7ULPfkl.jpg)
Kid suicide for ice cream
एनएम न्यूज, ब्यूरो: 10 साल की खुशबू आइसक्रीम (ice cream) खाना चाहती थी, लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे। विक्रेता ने उससे आइसक्रीम के बदले कुछ अनाज लाने के लिए कहा। वह एक थैली में गेहूं लेकर आई और उसके बदले में उसने आइसक्रीम ले ली। आइसक्रीम को लेकर दोनों बहनों में झगड़ा हो गया। इस बीच छोटी बहन ने धमकी दी कि वह इस बारे में माता-पिता को बता देगी। बिधनू थाना प्रभारी की माने तो डांट से डरकर खुशबू ने आत्महत्या (suicide) कर ली। दिल को दहला देने वाली यह घटना उत्तर प्रदेश(UP) के बिधनू थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव की है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)