New Update
/anm-hindi/media/media_files/DgzIdssmxcVcclGtNai3.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: सोशल मीडिया तरह-तरह के वीडियोज से भरा पड़ा है। कभी कोई मजेदार वीडियो लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट करता है तो कभी कुछ वीडियोज लोगों को इमोशनल भी कर देते हैं। पर आजकल एक चूहे के वीडियो ने धमाल मचाया हुआ है, जो काफी मजेदार भी है और हैरान करने वाला भी। आपने इंसानों को तो स्टंट करते देखा होगा, पर इस वीडियो में चूहा स्टंट करता नजर आता है और वो भी ‘बाइक’ पर सवार होकर।