New Update
/anm-hindi/media/media_files/gmwXfP7fnIgSJCByJ1tF.jpg)
Harihar fort
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : सेउना (यादव) राजवंश काल के दौरान बनाया गया हरिहर किला जो की भारत के महाराष्ट्र के नासिक जिले में है।
यह एक महत्वपूर्ण किला है और इसका निर्माण गोंडा घाट के माध्यम से व्यापार मार्ग को देखने के लिए किया गया था। इसकी अनोखी चट्टानों को काटकर बनाई गई सीढ़ियों के कारण यहां बहुत से पर्यटक आते हैं। वीडियो में देख सकते है एक वृद्ध महिला किस दिलेरी से सीढ़ियों से किला के उपर चढ़ रही है। वीडियो देख अच्छे अच्छो के पसीने छूट जयरंगे।