/anm-hindi/media/media_files/JvGMyMoaIFLxS88VdBXW.jpg)
Marriage of two trees was done to save trees
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: पश्चिम बंगाल (West Bengal) आसनसोल (Asansol) के मोहिशीला (Mohishela) में एक 64 वर्षीय पेड़ो के प्रेमी नारायण दास ने मानव को सूर्य के प्रकोप< से बचाने के लिये एक अनोखी पहल की शुरुआत कि है। उन्होंने बरगद और पीपल के पेड़ो कि हिंदू रीती रिवाज़ और मंन्त्रों उच्चारण के साथ विवाह (Marriage) करवाया है।
/anm-hindi/media/post_attachments/7ec61bc7-9ff.jpg)
इस विवाह के साक्षी बने इलाके के लोग चढ़ बढ़कर नारायण दास की मदद के लिये आगे आ रहे हैं और उनके द्वारा छेड़ी गई इस मुहीम के साथ जुड़ कर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।/anm-hindi/media/post_attachments/cf282aa4-4b6.jpg)
नारायण दास कहते हैं कि एक ओर देश तेजी से विकाश की तरफ आगे बढ़ रहा है, वही इस विकाश कि कीमत पेंड़ों को काटकर पर्यावरण से खिलवाड़ कर किया जा रहा है। जीवन के लिये जिस तरह जल की आवश्यकता है वैसे ही मानव जीवन को स्वच्छ हवा कि ज़रूरत है। पेड़ो के बगैर हमारा जीवित रहना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)