New Update
/anm-hindi/media/media_files/IQrTfMdViEowDxTyYSfR.jpg)
wake up style from sleep
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : घर में जानवर पालना सबके बास की बात नहीं होती। उनके साथ प्यार दुलार के अलावा उनके ढेरों नखरे भी उठाने पड़ते हैं। इतना ही नहीं धीरे-धीरे जब वो अपने मालिक पर हक जताने लग जाते हैं फिर तो खुद आपकी भी नहीं सुनेंगे। अगर यकीन न हो तो ये वीडियो ज़रूर देखिए जो इंटरनेट पर छा गया है। इसमें आप डॉगी की हरकत को देख है गहरी नींद में सोए मालिक को उठाने के लिए डॉगी ने इतनी मेहनत की कि मुर्दा भी उठ खड़ा होता।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)