स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म सरदार जी 3 का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही ये मूवी विवादों में फंस गई हैं। दरअसल सिंगर-एक्टर को पाकिस्तानी अदाकारा हानिया आमिर को फिल्म में कास्ट करने की वजह से काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि दिलजीत और मेकर्स ने क्लियर भी किया है कि ये फिल्म भारत में नहीं विदेशों मे रिलीज की जा रही है। लेकिन भारत-पाक टेंशन के चलते पाक एक्ट्रेस को फिल्म में लेना लोगों के गले के नीचे नहीं उतर रहा है।
जानकारी के मुताबिक, वहीं फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने भी फिल्म हानिया आमिर को लिए जाने की वजह से "काफी नाराजगी" जाहिर की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फिल्म के स्टार दिलजीत दोसांझ के खिलाफ सख्त और तत्काल कार्रवाई करने की अपील भी की है।