बिग बॉस 19: आखिर कौन होगा घर से बेघर?

बिग बॉस 19 शो में वीकएंड का वार एपिसोड में हर हफ्ते एक प्रतियोगी बाहर होता है। जानकारी के मुताबिक, इस हफ्ते कौन बाहर जाएगा, इस बात की जानकारी सलमान आकर देते हैं।  

author-image
Jagganath Mondal
New Update
bigg bose 19

bigg bose 19

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिग बॉस 19 शो में वीकएंड का वार एपिसोड में हर हफ्ते एक प्रतियोगी बाहर होता है। जानकारी के मुताबिक, इस हफ्ते कौन बाहर जाएगा, इस बात की जानकारी सलमान आकर देते हैं। लेकिन सलमान ने पहले प्रतियोगियों से पूछा कि उनकी नजर में कौन सा प्रतियाेगी घर से बाहर हाेगा। इस सवाल पर कई प्रतियोगियों ने एक ही नाम लिया? किसे घर से बाहर देखना चाहते हैं प्रतियोगी?