New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/03/22/v51Qaixf3JoPoMJ14Sv6.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उद्घाटन समारोह के दौरान शाहरुख के साथ 'झूमे जो पठान' गाने पर विराट कोहली थिरके। जानकारी के मुताबिक, शाहरुख ने कोहली से डांस की अपील की और दोनों ने पठान फिल्म के गाने पर डांस कर दर्शकों का मन मोह लिया। शाहरुख ने इसके बाद मंच पर बीसीसीआई के पदाधिकारियों और प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को बुलाया। बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने इस दौरान विराट कोहली को आईपीएल के 18 सीजन पूरे होने पर एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया। उद्घाटन समारोह के अंत में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार और केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ट्रॉफी लेकर मंच पर आए।
Virat Kohli danced alongside Shahrukh Khan on Jhoome jo Pathan 🔥 pic.twitter.com/58VHzftaH0
— Nikhil (@TheCric8Boy) March 22, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)