/anm-hindi/media/media_files/2025/08/23/dil-dosti_cover-2025-08-23-00-13-20.jpg)
Story of new generation “Dil Dosti Finance”
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: :मनोरंजन की दुनिया अब सिर्फ़ बड़े पर्दे तक सीमित नहीं रही। मोबाइल और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म ने दर्शकों की पसंद और देखने का तरीका बदल दिया है। इसी बदलाव को ध्यान में रखते हुए मिनिएचर्स ड्रामा ने 15 अगस्त को अपनी नई वेब सीरीज़ “दिल दोस्ती फाइनेंस” का प्रीमियर किया।/anm-hindi/media/post_attachments/f26384e3-ab6.jpg)
फोर ब्रदर्स फ़िल्म्स के बैनर तले बनी इस सीरीज़ को हिमांशु राज तलरेजा ने लिखा और निर्देशित किया है। निर्माण में अभिजीत बिस्वास और नीतीश मुखर्जी भी साझीदार हैं। ख़ास बात यह है कि इस परियोजना को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ क्वांटिटेटिव फाइनेंस का सहयोग मिला है, जिसने इसे एक अलग पहचान दी है।/anm-hindi/media/post_attachments/6dcd1da8-c62.jpg)
सीरीज़ तीन दोस्तों की ज़िंदगी पर केंद्रित है। एक अपने हालात बदलने की जद्दोजहद में है, दूसरा अतीत की परछाइयों से बाहर निकलना चाहता है, और तीसरा अपनी एक अलग पहचान बनाने के सपने देखता है। इनकी दोस्ती कभी ताक़त बनती है, तो कभी सबसे बड़ी चुनौती। यही द्वंद्व इसे भावनात्मक और यथार्थवादी बनाता है।/anm-hindi/media/post_attachments/7eb184aa-8fc.jpg)
मुख्य भूमिकाओं में चेतन शर्मा, शैलजा चतुर्वेदी और अयाज़ पाशा नज़र आएंगे। इनके साथ ऋषिका चंदानी, कल्पना राव, स्वप्निल श्रीराव, सायली मेश्राम और सर्मिष्ठा धर जैसे कलाकार सहायक भूमिकाओं में कहानी को गहराई देते हैं। मुंबई में हुए प्रीमियर कार्यक्रम में राहुल बग्गा, ऋचा मीना, कामाक्षी भट्ट, निर्मिका सिंह, अमरजीत सिंह, सुमित, सुरेश कुमार और साहिल सिंह सेठी जैसी हस्तियों ने शिरकत की। सभी ने इस प्रयोग की सराहना करते हुए कहा कि छोटी स्क्रीन पर भी बड़े संदेश दिए जा सकते हैं।
/anm-hindi/media/post_attachments/950f473c-313.jpg)
निर्देशक हिमांशु तलरेजा का मानना है कि अच्छी कहानियों को न तो लंबा खींचने की ज़रूरत है और न ही ज़्यादा आडंबर की। सादगी और सच्चाई ही दर्शकों को जोड़ती है। “दिल दोस्ती फाइनेंस” इसी सोच का नतीजा है, जो डिजिटल दौर के दर्शकों की अपेक्षाओं को पूरा करने का दावा करता है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)