New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/01/10/zgqnswmhQjWVlmok20dA.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सोनू सूद के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘फतेह’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फैंस इसका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक, सोनू सूद की इस फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। यूजर्स अभिनेता की अदाकारी और निर्देशन को सराह रहे हैं। फिल्म में सोनू ने अभिनय भी किया है। आइए जानते हैं एक्स (ट्विटर) यूजर्स ने फिल्म को लेकर क्या प्रतिक्रिया दी है?
Fateh एक सिनेमाई फ़िल्म है जो बॉलीवुड में एक्शन को नया रूप देती है। #sonusood की एक्टिंग शानदार है और कहानी दिलचस्प है. सचमुच देखने लायक है।#FatehReview@SonuSoodpic.twitter.com/Co0FP5jImH
— Lalit Yadav (@Lalityadav_0007) January 10, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)