/anm-hindi/media/media_files/lfU2nohq16MEd8y79kfF.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : साउथ इंडियन सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth ) की फिल्म 'जेलर' 10 अगस्त को रिलीज हुई थी। यह 10 दिन में भारत में करीब 300 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। शनिवार को रजनीकांत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात की। रजनीकांत ने बताया था कि वे मुख्यमंत्री के साथ फिल्म देखेंगे। जब रजनीकांत सीएम से मिलने पहुंचे तो कार से उतरकर उन्होंने योगी के पैर छूए। यह बात फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आई। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर रजनीकांत को जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया जा रहा है। क्लिप को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि क्या वाकई उन्होंने योगी आदित्यनाथ के पैर छुए? क्या उन्होंने अपना सेल्फ रेस्पेक्ट तमिलनाडु में छोड़ दिया है? दूसरे ने कहा कि यह बहुत लो लेवल है। । तीसरे ने कहा कि क्या यह जरूरी था? कुछेक यूजर्स ने रजनीकांत का बचाव भी किया है। आपको बता दें कि रजनीकांत को दक्षिणी राज्यों में भगवान की तरह पूजा जाता है। लोग उन्हें अथाह प्यार करते हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)