/anm-hindi/media/media_files/2025/05/09/7DPf4EPhFZ1M0AUg3LzY.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार की रात भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेनाओं ने पूरी तरह नाकाम कर दिया। लड़ाकू विमानों, ड्रोन, रॉकेट व मिसाइलों के जरिए पाकिस्तान ने बीती रात जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर व जैसलमेर के सैन्य ठिकानों और आयुध केंद्रों पर हमला किया।
जानकारी के मुताबिक, इस बीच बॉलीवुड के कई सेलेब्स सोशल मीडिया पर रात भर अपने-अपने रिएक्शन देते रहे। कुछ ने कहा कि वो रात भर सोए ही नहीं, वहीं कुछ ने इंडियन आर्मी को सलाम करते हुए देश की सुरक्षा करने के लिए धन्यवाद कहा। यहां पढ़िए कंगना रनौत, अनिल कपूर और समय रैना समेत कई सेलेब्स के रिएक्शन…
#moodpic.twitter.com/IWWttpA5b7
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) May 8, 2025
Lmao, sending threats and abuses in our dms wont change our stand for our country.
— Ashish Chanchlani (@ashchanchlani) May 8, 2025
Nothing was and nothing will be above our country for us, just know this😊
I am very proud and thankful to our Indian army and soldiers for keeping us safe in these tense situations❤️🙏
जय…