Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/06/28/shefali-jariwala-2025-06-28-11-02-45.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ‘कांटा लगा’ गाने से मशहूर हुईं शेफाली जरीवाला का कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया है। वो 42 साल की थीं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई के अंधेरी लोखंडवाला इलाके में रहने वाली एक्ट्रेस शेफाली की 11 बजे के आस-पास तबीयत बिगड़ी। सीने में हो रहे दर्द के चलते उनके पति पराग त्यागी उन्हें नजदीक के अस्पताल ले गए, जहां उन्हें डेड ऑन अराइवल घोषित किया गया। फिलहाल उनका शव, कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
रथ यात्रा का आज दूसरा दिन, पुरी जगन्नाथ धाम से देखें लाइव https://www.anmnewshindi.in/spiritual/today-is-the-second-day-of-rath-yatra-watch-live-from-puri-jagannath-dham-9444299 #puri #rathyatra #jagannathmandir #anmnews #AnmNewsHindi