अलविदा फिल्म 'शोले' के जेलर !

फिल्म 'शोले' में जेलर का किरदार निभाकर मशहूर हुए कॉमेडियन और एक्टर असरानी का सोमवार दोपहर निधन हो गया। 84 वर्षीय असरानी बीते चार दिन से मुंबई के आरोग्यानिधि अस्पताल में भर्ती थे और वही अंतिम सांस ली। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Comedian and actor Asrani

Comedian and actor Asrani

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : फिल्म जगत और कॉमेडियन और एक्टर असरानी के चाहने वालों के लिए दुःखद संवाद।

जानकारी के मुताबिक फिल्म 'शोले' में जेलर का किरदार निभाकर मशहूर हुए कॉमेडियन और एक्टर असरानी का सोमवार दोपहर निधन हो गया। 84 वर्षीय असरानी बीते चार दिन से मुंबई के आरोग्यानिधि अस्पताल में भर्ती थे और वही अंतिम सांस ली।