दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग, CCTV फुटेज में कैद हुए हमलावर

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित आवास पर शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे अज्ञात हमलावरों ने नौ राउंड फायरिंग की।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Disha Patni

Disha Patni

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित आवास पर शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे अज्ञात हमलावरों ने नौ राउंड फायरिंग की। बाइक सवार दो युवक घटना को अंजाम देकर नैनीताल हाईवे की ओर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि बाइक पर आगे बैठा व्यक्ति हेलमेट पहना हुआ था, जिससे उसकी पहचान करना कठिन हो गया है।

फायरिंग के कुछ ही समय बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट सामने आई, जिसमें इस वारदात की जिम्मेदारी गोल्डी बरार के गुर्गे रोहित गोदारा की आईडी से ली गई है। पोस्ट में दावा किया गया है कि यह हमला स्वामी अनिरुद्धाचार्य और स्वामी प्रेमानंद के खिलाफ दिशा पाटनी द्वारा की गई कथित टिप्पणी से नाराज़गी के चलते किया गया।

पोस्ट में यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में ऐसा दोबारा हुआ, तो जान से मारने की धमकी दी जा रही है।