Entertainment : एक्ट्रेस के बिस्तर पर बिकीनी में फैन, जानिए क्या है मामला

एक्ट्रेस (actress) और मॉडल पामेला एंडरसन (Pamela Anderson) ने कई साल पहले एक इंटरव्यू में अपने एक सनकी फैन का किस्सा सुनाया था। बाद में पामेला एंडरसन ने पुलिस (Police) बुलाई और महिला को वहां से निकलवाकर फ्रांस (France) भिजवा दिया क्योकि वह वहीं से आई थी।

author-image
Jagganath Mondal
31 Aug 2023
bikni 3108

Fan in bikini on bed of actress

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : एक्ट्रेस (actress) और मॉडल पामेला एंडरसन (Pamela Anderson) ने कई साल पहले एक इंटरव्यू में अपने एक सनकी फैन का किस्सा सुनाया था। यह फैन एक महिला थी, जो कई दिनों तक उनके बेडरूम में छुपी रही और फिर बिकीनी पहनकर उनके बेड पर सो गई। यही नहीं, इस सनकी महिला ने अपना हाथ तक काट लिया था। सूत्रों के मुताबिक पामेला एंडरसन उस वक्त बुरी तरह घबरा गई थीं। पामेला के मुताबिक, उस महिला ने बताया कि वह वहां पर काफी दिनों से छुपी थी, और अपनी कलाई काट ली थी। यह सुनकर पामेला घबरा गईं और बच्चों को लेकर कमरे से बाहर निकल आई थीं। बाद में पामेला एंडरसन ने पुलिस (Police) बुलाई और महिला को वहां से निकलवाकर फ्रांस (France) भिजवा दिया क्योकि वह वहीं से आई थी।