ईडी की बड़ी कार्रवाई!

ईडी ने लग्जरी कार तस्करी और फर्जी पंजीकरण मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों — दुलकर सलमान, पृथ्वीराज सुकुमारन, और अमित चकलाकल के घर और ऑफिस पर छापेमारी की।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
ed

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ईडी ने लग्जरी कार तस्करी और फर्जी पंजीकरण मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों — दुलकर सलमान, पृथ्वीराज सुकुमारन, और अमित चकलाकल के घर और ऑफिस पर छापेमारी की।

ईडी ने यह तलाशी अभियान एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझीकोड, मलप्पुरम, कोट्टायम और कोयंबटूर सहित 17 परिसरों में चलाया, जिसमें कुछ वाहन मालिक, ऑटो वर्कशॉप, और व्यापारी भी शामिल हैं।

जांच एजेंसी के मुताबिक, यह कार्रवाई उन सूचनाओं के आधार पर की गई, जिनसे संकेत मिले कि एक संगठित गिरोह भारत-भूटान और भारत-नेपाल मार्गों के ज़रिए लैंड क्रूज़र, डिफेंडर जैसी महंगी गाड़ियों का अवैध आयात और पंजीकरण कर रहा था।

ईडी अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन फिल्मी हस्तियों की इस गिरोह से कोई प्रत्यक्ष या परोक्ष भूमिका है या वे अनजाने में इस तस्करी का हिस्सा बने।