New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/02/24/jFvnS4TsHDWnSmhdMgHr.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कॉमेडियन विपुल गोयल 'इंडियाज गॉट लैटेंट' को लेकर चल रहे विवाद पर मजाक किया है। जानकारी के मुताबिक, विपुल इस शो में बतौर जज शामिल हुए थे। सोशल मीडिया पर वायरल एक क्लिप में विपुल ने खुद का और दूसरे जजों का मज़ाक उड़ाया है। अधिकारियों ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विपुल को भी तलब किया है।