New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/07/09/alia-bhatt-2025-07-09-11-31-10.jpg)
Alia Bhatt
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की पूर्व पर्सनल असिस्टेंट वेदिका प्रकाश शेट्टी को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक, उन पर आलिया के प्रोडक्शन हाउस और पर्सनल अकाउंट्स से 77 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है।/anm-hindi/media/post_attachments/images/01jzppfnrntge7v4cmyy0ncj6m/alia-bhatt-ex-assistant-arrest-1752034694933-523001.jpg)
ये मामला जुहू पुलिस ने दर्ज किया है और जांच चल रही है। फिलहाल, आलिया भट्ट या उनकी टीम की ओर से इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)