रेड सी फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं आलिया भट्ट !

अब जब दूसरी बार वो यहां आई हैं, तो राहा तीन साल की हो चुकी है। बातचीत के दौरान आलिया ने राहा के आने के बाद खुद में हुए बदलावों पर बात की। साथ ही उन्होंने बताया कि राहा का अभी से ही पैपराजी के साथ अपना एक अलग रिश्ता है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Alia Bhatt

Alia Bhatt attends Red Sea Film Festival

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आलिया भट्ट दो साल में दूसरी बार रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं। जानकारी के मुताबिक, यहां आलिया को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान आलिया ने याद किया कि जब वो पहली बार यहां आई थीं, तब उनकी बेटी राहा सिर्फ एक साल की थी। अब जब दूसरी बार वो यहां आई हैं, तो राहा तीन साल की हो चुकी है। बातचीत के दौरान आलिया ने राहा के आने के बाद खुद में हुए बदलावों पर बात की। साथ ही उन्होंने बताया कि राहा का अभी से ही पैपराजी के साथ अपना एक अलग रिश्ता है।