/anm-hindi/media/media_files/2025/09/29/upper-kultti-2909-2025-09-29-13-08-50.jpg)
Upper Kulti Sarvajanik Durga Puja 2025
रिया, एएनएम न्यूज़ : शरदोत्सव शुरू हो गया है। चारों ओर उत्सव का माहौल है। बंगाल के बाकी हिस्सों के साथ-साथ, कुल्टी के ऊपर कुल्टी में भी उत्सव की लहर है।
आज सोमवार को महासप्तमी और सुबह-सुबह तालाब में नवपत्रिका स्नान के बाद घट लेकर पूजा आयोजक अपने पूजा मंडप की ओर चल पड़े।
जानकारी के अनुसार, ऊपर कुल्टी सार्वजनिक दुर्गा पूजा इस वर्ष अपने 76वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है और इसलिए जगमगाते पंडाल और लाइट की सजावट विशेष ध्यान आकर्षित कर रही है। इस खूबसूरत पंडाल का निर्माण स्थानीय पंडाल मिस्त्री बदन मंडल और उनकी टीम ने किया है और लाइट की सजावट भी स्थानीय युवक गणेश और उनकी टीम ने की है। ऊपर कुल्टी सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के ज्वाइंट सेक्रेटरी मेघन सिंह और फाल्गुनी चटर्जी सहित कमेटी के अन्य सभी सदस्यों ने पंडाल और लाइट के सभी मिस्त्रियों को धन्यबाद दिया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)