Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/GNxsAzs3AomDcydWrvU9.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: दुर्गापुर के मर्कानी दक्षिणपल्ली दुर्गा पूजा कमेटी बड़े बजट वाली पूजाओं में से एक है। इस साल उनकी पूजा 64वें साल में प्रवेश कर गई। हर साल इस पूजा का मंडप और मूर्तियां दर्शनार्थियों का ध्यान आकर्षित करती हैं।
पूजा कमेटी ने एएनएम न्यूज से कहा, इस बार हमारा मंडप कर्नाटक के चेन्नाकेशव विष्णु मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है। 1200वीं सदी के विष्णु मंदिर का पारंपरिक आकर्षण दर्शनार्थियों का ध्यान आकर्षित करेगा। मेदिनीपुर के कलाकारों ने इस मंडप का निर्माण किया है। इस साल की पूजा का बजट करीब 25 लाख रुपये है। मंत्री प्रदीप मजूमदार, नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, कवि दत्ता, एसडीओ सौरभ चक्रवर्ती ने मंडप का उद्घाटन किया।