/anm-hindi/media/media_files/2025/09/14/whatsapp-image-2025-11-2025-09-14-13-33-23.jpeg)
Durga Puja preparations
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: चारों ओर अब दुर्गापूजा की खुशबू फैल चुकी है। शिलिगुड़ी के कुम्हार टोली में जहां एक ओर प्रतिमा निर्माण का काम जोर-शोर से चल रहा है, वहीं दूसरी ओर शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में पंडाल निर्माण का कार्य भी अंतिम चरण में है। क्योंकि अब पूजा में ज्यादा समय नहीं बचा, इसलिए आयोजक दिन-रात एक कर पंडाल निर्माण को समय पर पूरा करने में लगे हुए हैं। चारों ओर ब्यस्तता अपने चरम पर है।
इस बार शिलिगुड़ी के घोघोमारी जनश्री क्लब अपनी दुर्गा पूजा का 56वां वर्ष मना रहा है। क्लब की ओर से तैयारियां पूरे जोरों पर हैं। इस बार उनकी पूजा का थीम है – दीघा का जगन्नाथ मंदिर। आयोजकों के अनुसार, इस पंडाल को बनाने का काम पिछले तीन से चार महीनों से चल रहा है, और अब यह अंतिम रूप ले रहा है।
पूजा आयोजकों ने बताया कि "हम दिन-रात मेहनत कर रहे हैं ताकि दर्शकों को एक भव्य अनुभव मिल सके। इस बार का हमारा थीम पूरी तरह से दीघा के जगन्नाथ मंदिर की तर्ज़ पर आधारित है।" इस भव्य पूजा आयोजन का कुल बजट करीब 25 से 30 लाख रुपये रखा गया है। पूजा के दौरान विभिन्न सामाजिक कार्यों का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे यह पूजा केवल एक धार्मिक आयोजन न रहकर सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ सके।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)