New Update
/anm-hindi/media/media_files/tVu4kYOR7DEbsmnt8t7K.jpg)
Wife beats husband to death in pune
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: मामला पुणे के वानावाडी में एक पत्नी ने अपने से दो वर्ष छोटे पति को दुबई में अपना जन्मदिन नहीं मानाने और शादी की सालगिरह पर महंगे उपहार नहीं दिए पर इस कदर नाराज़ हुई कि उसने अपनी पति के चेहरे पर मुक्के मारे। मुक्का इतना जोरदार था कि पति का जबड़ा टूट गया, कुछ दांत भी टूट गए और वह जमीन पर गिर बेहोश हो गया। पत्नी रेणुका ने घबराहट में पति निखिल को जगाने की कोशिश की, लेकिन निखिल नहीं उठा। फिर उसने अपने ससुर को फोन किया और वह घर पहुंचे। वह अपने बेटे को अस्पताल लेकर गए लेकिन तब तक निखिल की मौत हो चुकी थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने रेणुका के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया।