/anm-hindi/media/media_files/CpZ4ltpbQA49SHpIzmJ6.jpg)
police said on the murder
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: माफिया डॉन अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या करने वालों के बारे में धीरे-धीरे जानकारी मिल रही है। शूटर लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है। उसके परिवार का कहना है कि वह करीब सप्ताह भर पहले घर आया था। लवलेश के पिता ने साफ कह दिया कि उनका बेटा नशेड़ी था और उनका बेटे से किसी तरह का कोई संबंध नहीं है। लेकिन लवलेश की मां आशा तिवारी रो-रोकर बेहाल थी। उन्हें भरोसा नहीं हो रहा था कि धार्मिक स्वभाव वाला लवलेश ऐसा भी कर सकता है। साथ ही लवलेश की मां ने कहा कि एक सप्ताह हो गया तब से कोई बातचीत नहीं हुई थी। फोन भी स्विच ऑफ जाता था। फिलहाल, अतीक के हत्यारों से पुलिस की पूछताछ जारी है। सूत्रों के मुताबिक हत्या के मकसद के बारे में उनका कहना था कि बड़ा माफिया बनने के लिए उन्होंने अतीक और अशरफ को मारने का फैसला किया। लवलेश और इस घटना के बारे में पुलिस ने किया कहा सुनिए पुलिस की जुबानी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)