Fake Currency Case : मास्टरमाइंड अर्जुन को बंगाल पुलिस लेगी रिमांड पर

बाद में कालीचक थाने के जाली नोट कांड में फरार अर्जुन राय की अहियापुर में गिरफ्तारी का सत्यापन कर कालीचक पुलिस ने मालदा जिला न्यायालय से बीते 21 जून को प्रोडक्शन वारंट लिया और जेल प्रशासन को उपलब्ध कराया है। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
remand by wb police

Fake Currency Case

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मालदा (Malda) जिले के कालीचक थाने की पुलिस शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव अर्जुन राय को रिमांड पर लेगी। बात है प. बंगाल के कालीचक थाने (Kalichak PS) पुलिस ने बीते साल 24 दिसंबर को जाली नोट के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि अर्जुन राय मौके से फरार हो गया था। गिरफ्तार किए गए आरोपिओं के पास से 500 के 290 जाली नोट जब्त किए गए थे। पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली की फरार अर्जुन राय व राजा जाली नोट रैकेट (Fake Currency Case) का मास्टरमाइंड है। बाद में कालीचक थाने के जाली नोट कांड में फरार अर्जुन राय की अहियापुर में गिरफ्तारी का सत्यापन कर कालीचक पुलिस ने मालदा जिला न्यायालय से बीते 21 जून को प्रोडक्शन वारंट लिया और जेल प्रशासन को उपलब्ध कराया है। 

सूत्रों के मुताबिक मालदा जिला कोर्ट से अर्जुन राय के नाम का कालीचक पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट लिया है और प्रोडक्शन वारंट की प्रति शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में भेजी गई है। राजद नेता अर्जुन राय मूल रूप से गायघाट और वर्तमान में अहियापुर थाना के चक मोहब्बत गांव का निवासी है। अहियापुर पुलिस ने भूमि कारोबार में रंगदारी मांगने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर 15 दिन पहले जेल भेजा था और वह अभी जेल में बंद है।