New Update
/anm-hindi/media/media_files/Tmn39tvDvZI1yHMfFOVd.jpg)
West Bengal Police
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नदिया (Nadia) जिला पुलिस ने उत्तरी बंगाल के विभिन्न हिस्सों में उगाए गए मारिजुआना (भांग) को पड़ोसी बांग्लादेश में बेचने वाला एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। रैकेट के सरगना नदिया जिले के छपरा थाना अंतर्गत बेतबेरिया गांव निवासी मंटू मल्लिक को रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से 4.10 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाले भांग जब्त की गई। रविवार को पुलिस ने यह जानकारी दी।