/anm-hindi/media/media_files/cxKXtKuaNetfmURPX4PN.jpg)
Encounter two more miscreants
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: यूपी (UP) में अपराधी अब डर के साये में जी रहे है, पुलिस (Police) के एनकाउंटर का डर। यूपी पुलिस ने एक और बड़े एनकाउंटर को अंजाम दिया गया है। चार दिन पहले गश्त के दौरान एक सिपाही की हत्या(Murder) कर फरार हुए बदमाशों को रविवार को पुलिस ने ढेर कर दिया। सिपाही की हत्या को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था। अधिकारियों ने तीन टीमों को लगाया गया था। इसी बीच रविवार को पुलिस को जालौन में ही फैक्ट्री एरिया में बदमाशों का सुराग लगा। इसके बाद दो बदमाशों की घेरेबंदी करके उनका एनकाउंटर(Encounter) किया गया। यूपी पुलिस की टीम ने दोनों को पकड़ने की कोशिश की तो फायरिंग हो गई। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें दोनों बदमाशों को गोली लगी। दोनों को अस्पताल भेजा गया। वहां दोनों की मौत हो गई।
As usual, UP police "avenged" in blood murder of one of their own. Constable Bhedjeet posted on Jalaun district was shot dead by armed assailants on May 10. Two accused- Kallu alias Umesh and Avanti- were gunned down in police encounter. pic.twitter.com/hCCsZmM3t3
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) May 14, 2023