/anm-hindi/media/media_files/2025/10/03/hatiyar-0310-2025-10-03-22-30-58.jpg)
Three arrested with illegal weapons
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान सतनाम मसीह, विशाल मसीह, राजा मसीह के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक ग्लॉक पिस्तौल (दो मैगजीन सहित), एक 30 बोर पिस्तौल (दो मैगजीन सहित), 4 जिंदा कारतूस (9 एमएम) और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। यह घटना अमृतसर का है और अमृतसर देहाती पुलिस को यह सफलता मिली है।
एसएसपी अमृतसर (देहात) मनिंदर सिंह ने बताया कि स्पेशल सेल की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि पाकिस्तान में बैठे तस्करों की ओर से ड्रोन के जरिए सीमा के इस पर हथियार भेजे गए हैं, इसी सूचना के आधार पर ट्रैप लगाया और नाकाबंदी की गई। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में थे और ड्रोन के जरिए मंगवाए गए हथियारों को पंजाब में सप्लाई करते थे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)