New Update
/anm-hindi/media/media_files/I3lb5YODjjEwDV8Jn0d5.jpg)
Rupnarayanpur Fadi area
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर फाड़ी इलाका के धानगुरी गांव में चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार धानगुरी गांव में नयन माजी के घर चोरों ने सेंध लगाई है, और घर मे रखे सोने के आभूषण समेत नगदी ले गये। बताया जा रहा है बीते शनिवार परिवार के सभी लोग किसी रिश्तेदार के घर गये थे। रविवार सुबह वापस आने पर घर का ताला टूटा देख घर मे प्रवेश करने पर देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है और अलमारी के लॉकर में रखा सोने के आभूषण समेत नगदी की चोरी हो गई है। घटना की सूचना रूपनारायणपुर पुलिस को दी गई, पुलिस मौके पर पहुँच कर जाँच में जुट गई। वही गाँव मे हुई चोरी से ग्रामीण भयभीत है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)