New Update
/anm-hindi/media/media_files/OmV9BnvdvtXretgKKnwX.jpg)
Theft in a locked house near BDO office
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर फाड़ी इलाके में एक बार फिर चोरों की सक्रियता ने स्थानीय लोगो को भयभीत कर रखा है। चोरों ने रूपनारायणपुर बीडीओ कार्यालय के समीप घोषपाड़ा निवासी सुबीर मंडल के बन्द घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार सुबीर मंडल तीन दिन पहले परिवार के साथ अपने किसी रिश्तेदार के घर गये थे । रविवार शाम जब वे घर में लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था और अलमारी में रखा आभूषण समेत नगदी गयाब थी। मामले की सूचना रूपनारायणपुर पुलिस को दी गई, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)