Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/Z08g5vVVkVAUebCWEHAH.jpg)
Crime News
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आसनसोल के बराकर में बीती रात चोरों ने ट्रांसपोर्टर सह कोयला व्यवसाय पवन मुरारका के घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवर तथा एक लाख रुपए से उपर नगदी चोरी करने बाद फरार हो गए हैं। घटना के बाद कुल्टी थाना इंस्पेक्टर इंचार्ज कृष्लेंदु दता तथा बराकर फाड़ी प्रभारी लक्ष्मीनारायण दे संयुक्त रुप से शनिवार को क्षेत्र का मुआयना कर मामले की जांच कर रहे हैं।
सूत्रों की माने तो पवन मुरारका परिवार समेत इलाज के लिए मुबंई में है। उन्होने बताया कि घर की नौकरानी सैफाली बाउरी से शनिवार की सुबह खबर दी हैं कि घर का पिछला दरवाजा का गेट तोड़कर चोर अंदर दाखिल हुए हैं और लगभग 30 लाख रुपए के जेवरात नगदी एक लाख रुपए से उपर चोरी कर लिया।