/anm-hindi/media/media_files/2025/12/08/cyber-crime-0812-2025-12-08-21-47-56.jpg)
Cyber fraud gang busted
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : साइबर क्राइम को रोकने में स्टेट साइबर क्राइम सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 'साइबर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कैंपेन' के तहत एक बड़े साइबर फ्रॉड गैंग का भंडाफोड़ किया है और इस मामले में कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह मामला गुजरात की है।
#WATCH | Gandhinagar, Gujarat: State Cyber Crime Cell has busted a cyber fraud operation, arresting 10 people under the Cyber Centre of Excellence Campaign. pic.twitter.com/U1uqKjPhpt
— ANI (@ANI) December 8, 2025
गुजरात के गांधीनगर में स्टेट साइबर क्राइम सेल ने लंबी जांच के बाद यह रेड की। गिरफ्तार किए गए लोग कथित तौर पर अलग-अलग डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके आम लोगों को ठग रहे थे। ये गिरफ्तारियां 'साइबर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कैंपेन' का हिस्सा हैं, जिसे राज्य में साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने और क्राइम पर रोक लगाने के लिए शुरू किया गया है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)