शालीमार जीआरपीएस को मिली बड़ी सफलता, तीन कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में से एक रणवीर सिंह है, जो इस टीम का वर्तमान सरगना है। जो अपराध करते समय वे अनोखे तरीके अपनाते हैं। वे हरियाणा/दिल्ली से हवाई मार्ग से आते हैं और ट्रेनों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों जैसे मेले, मंदिर आदि में अपराध करते हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Shalimar GRPS arrested three notorious criminals

Shalimar GRPS arrested three notorious criminals

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बीते कल, शालीमार जीआरपीएस ने सांसी गैंग उर्फ़ हरियाणा गैंग उर्फ़ सुल्तानपुरी गैंग के तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया। सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में से एक रणवीर सिंह है, जो इस टीम का वर्तमान सरगना है। जो अपराध करते समय वे अनोखे तरीके अपनाते हैं। वे हरियाणा/दिल्ली से हवाई मार्ग से आते हैं और ट्रेनों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों जैसे मेले, मंदिर आदि में अपराध करते हैं। वे मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करते, बल्कि सह-यात्रियों के फोन का इस्तेमाल करते हैं। उनके पास कई आधार कार्ड आदि हैं। वे अन्य राज्यों में भी वांटेड हैं।