New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/11/18/balu-mafia-1811-2025-11-18-22-47-07.jpg)
Sand theft in broad daylight in Jharkhand
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बराकर मनबेड़िया स्थित सेल के पम्प हाउस के विपरीत बराकर नदी के पार झारखंड में दिनदहाड़े रेत चोरो ने मानो लूट मचा रखी है। क्या झारखंड प्रशासन कुम्भकर्णी नींद में सोई है?
रेत माफिया दिन के उजाले में, दिनदहाड़े लगभग 50-60 ट्रक्टर से रेत चोरी कर ढुलाई कर रहे है। बंगाल पुलिस के रेत माफियाओ पर नकेल कसने के बाद जैसे झारखंड के रेत माफियाओ की चांदी हो गयी हो। कुछ दिन पहले एएनएम न्यूज़ ने अपने दर्शको को दिखाया था कि किस तरह झारखंड के रेत माफिया झारखंड बंगाल स्थित डुबुरडीह ब्रिज के नीचे से रेत चोरी कर पूल के लिए खतरा पैदा कर रहे है। मंगलवार एएनएम न्यूज़ के कैमरे पर उससे भी भयानक दृश्य कैद हुआ।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)