एथोरा हत्या कांड का पुनर्निर्माण (Video)

जामुड़िया के निघा निवासी देबज्योति सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी रूपनारायणपुर निवासी राहुल माजी की हत्या में प्रयुक्त स्कूटी को लेकर घटना का पुनर्निर्माण किया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Reconstruction of the Ethora murder case

Reconstruction of the Ethora murder case

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : कुल्टी थाना के नियामतपुर फाड़ी की पुलिस ने जमीन कारोबार में कार्यरत जामुड़िया के निघा निवासी देबज्योति सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी रूपनारायणपुर निवासी राहुल माजी की स्कूटी को लेकर घटना का पुनर्निर्माण किया, जिसका इस्तेमाल हत्या में किया गया था।