इशिता हत्याकांड का रिकंस्ट्रक्शन

पुलिस पहरे में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पूरी घटना की रिकंस्ट्रक्शन की गई। देशराज के आने की खबर फैलते ही छात्रा के घर के सामने भारी भीड़ जमा हो गई। पूरी घटना की रिकंस्ट्रक्शन के बाद देशराज को फिर से पुलिस पहरे में कृष्णानगर थाने ले जाया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Reconstruction of Ishita murder case

Reconstruction of Ishita murder case

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : इशिता हत्याकांड की रिकंस्ट्रक्शन के लिए देशराज सिंह को कृष्णानगर स्थित इशिता के घर लाया गया था। 25 अगस्त को मुख्य आरोपी देशराज सिंह ने घर में घुसकर छात्रा इशिता के सिर में तीन गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी थी और नैहाटी जाकर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में छिप गया था। मंगलवार को भारी पुलिस पहरे में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पूरी घटना की रिकंस्ट्रक्शन की गई। देशराज के आने की खबर फैलते ही छात्रा के घर के सामने भारी भीड़ जमा हो गई। पूरी घटना की रीक्रिएशन के बाद देशराज को फिर से पुलिस पहरे में कृष्णानगर थाने ले जाया गया।