New Update
/anm-hindi/media/media_files/5BJ6TKD2HUeH5apvLpbS.jpg)
Police resumes search in Raju Jha murder case
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : सोमवार को राजू झा हत्याकांड में गिरफ्तार अभिजीत मंडल के साथ एसआईटी (SIT) अधिकारियों ने दुर्गापुर (Durgapur) सिटी सेंटर (City Center) स्थित कोयला माफिया (Coal Mafia) नारायण खड़का के कार्यालय पर छापा मारा। कार्यालय परिसर की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सीट के कई पुलिस अधिकारी कार्यालय के अंदर तलाशी ले रहे हैं। नारायण खड़का की कार के चालक अभिजीत मंडल को भी पुलिस कार्यालय के अंदर ले जाया गया। न्यायालय के आदेशानुसार जांच दल कार्यालय की तलाशी की अनुमति लेकर आज फिर वापस आया। नारायण खड़का के वकील मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार्यालय की सील खोलकर तलाशी शुरू की।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)