पुलिस कांस्टेबल से मारपीट, लंगड़ाते हुए आरोपियों ने मांगी माफी

दोपहर में तीन आरोपी हाथ जोड़कर थाने से लंगड़ाते हुए बाहर निकले और माफी मांगी। माफी मांगते हुए आरोपी पुलिस-प्रशासन से कभी न भिड़ने की बात कही हैं और जिंदगी में इस तरह की गलती न होने की बात कही हैं।  

author-image
Jagganath Mondal
New Update
The accused who attacked the police constable apologized while limping

The accused who attacked the police constable apologized while limping

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पुलिस कांस्टेबल से मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। घटना यूपी के पीलीभीत स्थित पूरनपुर की है, तीन आरोपी पुलिस कांस्टेबल से मारपीट की थी। इसके बाद पुलिस ने करबाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुईताबिक दोपहर में तीन आरोपी हाथ जोड़कर थाने से लंगड़ाते हुए बाहर निकले और माफी मांगी। माफी मांगते हुए आरोपी पुलिस-प्रशासन से कभी न भिड़ने की बात कही हैं और जिंदगी में इस तरह की गलती न होने की बात कही हैं।