कोयला तस्करों में दहशत !

अवैध कोयला को सीमेंट की बोरियों में भरकर पंचायत सचिवालय के पीछे खुले मैदान व झाड़ियों के बीच छिपा कर रखा गया था। जानकारी के अनुसार आसपास का ओसीपी एवं अवैध खदान से निकाला जा रहा है ।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
109 tonnes of coal seized in Nirsa

109 tonnes of coal seized in Nirsa

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : निरसा थाना क्षेत्र के देबियाना गांव के पंचायत भवन के समीप पीछे जंगल में बीते मंगलवार देर रात सीआइएसएफ व इसीएल सिक्युरिटी टीम एवं निरसा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 109 टन अवैध कोयला जब्त किया । संयुक्त छापेमारी होते ही कोयला चोर जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। छापेमारी के बाद सीआइएसएफ ने जब्त कोयला को इसीएल के कोल-डिपो में जमा करवा दिया। अवैध कोयला को सीमेंट की बोरियों में भरकर पंचायत सचिवालय के पीछे खुले मैदान व झाड़ियों के बीच छिपा कर रखा गया था। जानकारी के अनुसार आसपास का ओसीपी एवं अवैध खदान से निकाला जा रहा है यह अवैध कोयला तीन दिनों से अवैध भट्ठा बंद रहने के कारण बोरियों में भर कर रखा गया था। कथित तौर पर इलाके में कई अवैध कोयला भट्ठा संचालित है। जिसमें इन अवैध कोयला को खपत किया जा रहा था।