अब स्कूलों को भी निशाना बना रहे है साइबर ठग

डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला ने बताया कि संज्ञान में आया है कि हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्कूलों को ईमेल के माध्यम से गृह मंत्रालय और केंद्रीय/सरकारी एजेंसियों के निर्देशों के नाम पर नोटिस प्राप्त हो रहे हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
cyber

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : साइबर ठग अब प्रदेश के स्कूलों को निशाना बना रहे हैं। शातिरों द्वारा स्कूलों में केंद्रीय जांच एजेंसियों के नाम फर्जी नोटिस भेजे जा रहे हैं। साइबर सेल शिमला की ओर से केंद्रीय जांच एजेंसियों के नाम पर फर्जी नोटिस को लेकर सतर्क रहने को बताया गया है और इस बारे में स्कूलों के लिए एड़वाइजरी भी जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि स्कूलों में अगर कोई ऐसा केंद्रीय जांच एजेंसी के नाम पर नोटिस आता है, तो उक्त नोटिस पुलिस के पास जाकर जांच करवाएं। साइबर सेल शिमला की ओर से साइबर ठगों द्वारा भेजे जा फर्जी नोटिस को लेकर शिक्षा विभाग को भी पत्र भेजा गया है। डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला ने बताया कि संज्ञान में आया है कि हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्कूलों को ईमेल के माध्यम से गृह मंत्रालय और केंद्रीय/सरकारी एजेंसियों के निर्देशों के नाम पर नोटिस प्राप्त हो रहे हैं।