New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/01/15/W1QfniNUivoq8m2YqBOy.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महाराष्ट्र के मुंबई से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां के मानखुर्द इलाके में 17 साल के एक नाबालिग ने चाकू की नोक पर 27 साल की एक महिला के साथ रेप किया। जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब महिला घर में अकेली थी। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने नाबालिग अरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
#WATCH | Maharashtra: A 17-year-old minor raped a woman at knifepoint in the Mankhurd area of Mumbai. The incident happened yesterday evening when the woman was alone at home. Mumbai Police has taken the minor accused into custody, further investigation is underway: Mumbai…
— ANI (@ANI) January 14, 2025