Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/j0rM1P5u4btN3QRfIw7L.jpg)
Raniganj Dacoity case
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : रानीगंज डकैती कांड में एक और आरोपी गिरफ्तार हुआ है, जिसे रविवार रानीगंज पुलिस ने आसनसोल अदालत में पेश किया और पुलिस रिमांड मांगा। सूत्रों की मानो तो इस आरोपी को अंडाल से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम शशिकांत कुमार माली बताया जा रहा है। इस आरोपी के गिरफ्तारी को अहम माना जा रहा है क्योंकि पुलिस को इससे पूछताछ के बाद पता लग पाएगा कि इस डकैती के पीछे लोकल कनेक्शन क्या है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)