/anm-hindi/media/media_files/nQh1Km4Tch3qtZnGkEwd.jpg)
house and land of Bhilai Steel Plant
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के आवासों को अवैध कब्जाधारियों के चुंगल से मुक्त कराया गया। इनफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने रिसाली सेक्टर तथा सेक्टर6 में अवैध कब्जेधारियों से कुल चार आवास खाली करवाकर मेंटेनेंस ऑफिस को हैंडओवर/सोपा गया। साथ ही सिविक सेंटर में अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पंचनामा बनाकर पांच ठेलों की जप्ति किया गया। इसके अलावा सेक्टर-1 में भी कार्यवाही किया गया।
सूत्रों के मुताबिक विभाग द्वारा चेतावनी दिया है की यदि बी एस पी आवास और भूमि को कब्जा किया गया या ताला तोड़ा गया तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी तथा FIR भी दर्ज करवाया जाएगा। BSP अपने आवास को किराया पर नहीं देता है। आम नागरिकों से प्रवर्तन विभाग अपील करता है यदि उनकी जानकारी में बी एस पी आवास और बी एस पी भूमि की कब्जे की जानकारी मिलती है तो वे निडर होकर इसका विरोध करे तथा प्रवर्तन विभाग तथा पुलिस को सूचित करे। अवैध कब्जेधारियों, भू माफियाओं और दलालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगा।