करोड़ों रुपये की कोरियाई सिगरेट जप्त ! एक गिरफ्तार

ट्रक पर सिगरेट के हजारों पैकट लदे मिले, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है। गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ में पता चला कि कोरिया निर्मित सिगरेट असम के गुवाहाटी से ट्रक पर लादकर बिहार के गोपालगंज फिर गोरखपुर होते हुए दिल्ली ले जा रहे थे। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Korean cigarettes worth crores of rupees seized

Korean cigarettes worth crores of rupees seized

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने विदेशी सिगरेट लदा ट्रक पकड़ा। टीम ने मौके से एक तस्करी को भी गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के मुताबिक गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर बस्ती जिले के टोल प्लाजा से यह ट्रक पकड़ा। ट्रक पर सिगरेट के हजारों पैकट लदे मिले, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है। गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ में पता चला कि कोरिया निर्मित सिगरेट असम के गुवाहाटी से ट्रक पर लादकर बिहार के गोपालगंज फिर गोरखपुर होते हुए दिल्ली ले जा रहे थे।