Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/KniV8q6Q5bztDgrJBO0j.jpg)
Bank officer arrested
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : कोलकाता पुलिस ने 70 वर्षीय सुबोध सरकार की हत्या के मामले में एक बैंक अधिकारी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक जिसकी पहचान सौम्य कांति जाना के रूप में हुई है, जिसका खून से लथपथ शव, लाल ट्रॉली बैग में छिपा हुआ, नहर के किनारे मिला था।
सूत्रों के मुताबिक शनिवार को पुलिस ने कहा कि आरोपी ने मृतक से उधार लिए गए 7 लाख रुपये चुकाने से बचने के लिए बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या करने की बात कबूल की है।