IT कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार!

मुंबई पुलिस की साइबर टीम ने ऑनलाइन ठगी मामले में पश्चिम बंगाल स्थित एस्सेंट आईटी सर्विस लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है। वह मुंबई के गोरेगांव स्थित सिद्धार्थ नगर का निवासी है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Cyber ​​​​Team

Cyber ​​​​Team

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मुंबई पुलिस की साइबर टीम ने ऑनलाइन ठगी मामले में पश्चिम बंगाल स्थित एस्सेंट आईटी सर्विस लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है। वह मुंबई के गोरेगांव स्थित सिद्धार्थ नगर का निवासी है।

पुलिस जांच में सामने आया कि कंपनी के बैंक खातों का इस्तेमाल 75 ऑनलाइन ठगी मामलों में अपराध की रकम के लेन-देन के लिए किया गया था। भाविक मोहन को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। अब उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ठगी के नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है और क्या कंपनी खुद इस गिरोह का हिस्सा थी या उसके खाते का दुरुपयोग किया गया।